देवघर: गर्मी आते ही लोगों को खराब हैंडपंप की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है. वहीं, विभाग फंड की कमी बताकर हाथ खड़े कर रहा है.
देवघर के लोगों के लिए पानी की किल्लत सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. ग्रामीण क्षेत्र में हैंडपंप पेयजल का बड़ा स्रोत हैं, लेकिन सैकड़ों हैंडपंप खराब रहने के कारण लोगो को पानी पीने के लिए भटकना पड़ रहा है. यही हाल सोलर संचालित ग्रामीण लघु जल आपूर्ति योजना का भी है. पानी की टंकी तो खड़ी कर दी गई, लेकिन महीनों से मोटर खराब रहने के कारण ये भी सिर्फ शो पीस बनी है.