देवघर: जिले में लगातार साइबर अपराधियो के खिलाफ देवघर पुलिस छापेमारी कर रही है. देवघर और आस पास का इलाका अब साइबर अपराध का गढ़ माना जाने लगा है, जहां देश के कोने-कोने की पुलिस आये दिन यहां साइबर अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पहुंचती रहती है. ऐसे में अब इसका प्रभाव भी सामने आने लगा है.
जानकारी के मुताबिक, देवघर केंद्रीय कारा में अब इनके रखने की जगह नहीं मिल रही है. साइबर अपराधियों के कारण क्षमता से अधिक कैदियों को केंद्रीय कारा में रखना पड़ रहा है. कोरोना काल में क्षमता से अधिक कैदियों के कारण जिला प्रशाशन के सामने नई समस्या सामने आने लगी है. इसे देखते हुए अब जिला प्रशाशन ने राज्य सरकार से अतिरिक्त जेल की व्यवस्था करने का आग्रह किया है. जिला प्रशासन ने अपने स्तर से अतिरिक्त जेल की व्यवस्था की तैयारी भी शुरू कर दी है.