झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर में शिवगंगा तट पर महाआरती, सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने जलाए दीपक - Hindu New Year Committee

बाबा नगरी देवघर में शनिवार को शिवगंगा तट पर महाआरती दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान तट पर सैंकड़ों का संख्या में मौजूद लोग महाआरती में शामिल हुए.

शिवगंगा तट पर महाआरती

By

Published : Apr 6, 2019, 9:57 PM IST

देवघर: हिन्दू नववर्ष समिति द्वारा शिवगंगा तट पर शनिवार को महाआरती दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया. जहां सैंकड़ों स्थानीय महिला पुरुषों ने भाग लिया. इस दौरान शिवगंगा तट पर पांच हजार दीपक जलाकर नववर्ष आगमन को लेकर स्वागत संदेश दिया.

शिवगंगा तट पर महाआरती

बाबा नगरी में महाआरती के समय बाबा मंदिर में पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाआरती किया. सैंकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने शिवगंगा तट पर दीपक जलाकर नववर्ष मनाया.

वहीं, हिन्दू नववर्ष समिति के सचिव आशीष झा ने कहा कि शनिवार को हिन्दू नववर्ष पर शिवगंगा तट पर महाआरती दीपोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जहां आज प्रकृति भी अपनी बारिश और सुहाना मौसम के साथ नववर्ष का आगाज किया. जिससे आज की शाम शिवगंगा तट पर भक्तिमय माहौल के बीच हिन्दू नंववर्ष मनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details