देवघर: जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत खड़ियाडीह गांव में गरीबी और अव्यवस्था के कारण सुधीर सोरेन नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह कई दिनों से बीमार चल रहा था, लेकिन पैसे के अभाव और उचित इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई.
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
सुधीर के तीन बच्चे हैं. बीमारी के बाद उसकी पत्नी के कंधे पर ही परिवार चलाने का बोझ था. पत्नी भी किसी तरह मजदूरी कर घर चला रही थी, लेकिन कोरोना को लेकर हुए बंदी ने उससे वो काम भी छिन लिया. इस परिवार के पास राशन कार्ड की पर्ची तो है, लेकिन कितना राशन मिलता है उसका हिसाब-किताब नहीं है. इस परिवार को न तो आयुष्मान भारत योजना का कार्ड और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. राशन के नाम पर कभी-कभी कुछ चावल मिल जाता था.
ये भी पढ़ें-दुमका: फसल में कीड़ा लगने से किसान परेशान, अधिकारियों के ऑफिस का लगा रहा चक्कर