देवघर/गिरिडीह: सरकार और प्रशासन की और से यातायात नियमों की जानकारी देने के बाद भी सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला देवघर और गिरिडीह में अलग-अलग दो हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए.
देवघर के पथरोल थाना क्षेत्र के कल्होड़ मोड़ के पास स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से चालक समेत 6 लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि धनबाद जिला के झरिया मेन रोड स्थित सब्जी पट्टी के निवासी विकास कुमार, विशाल कुमार, जितेंद्र कुमार, रंजन कुमार, दीपक कुमार झरिया से वाहन में सवार होकर जामताड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे.
ये भी पढ़ें- अपराधी ओमी चौधरी की गोली मारकर हत्या, बाइकसवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
शादी समारोह में शामिल होकर ये सभी करो प्रखंड के गंजो बारी नायक धाम में पूजा-अर्चना करने पहुंचे पूजा अर्चना के बाद सभी लोग पथरोल काली मंदिर पूजा करने आ रहे थे इसी दौरान चालक टिंकू केसरी ने कल्होड़ मोड़ के पास तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें 6 लोग घायल हो गए.
चालक टिंकू केसरी की स्थिति गंभीर बनी हुई है आसपास के ग्रामीणों ने सभी को इलाज के लिए मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में भेजा जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का इलाज किया ड्राइवर की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया है.
इधर, गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बाइक के पेड़ से टकराने से बाइक सवार जीजा की मौत हो गई जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया . घटना बगोदर-सरिया रोड़ के करंबा मोड़ के पास गुरुवार को दोपहर की है. मृतक का नाम वीरेंद्र ठाकुर है तथा वह बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला था. जबकि घायल राजकुमार ठाकुर हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बनासो का रहने वाला है. उसका इलाज धनबाद में चल रहा है.