देवघर: जिल के बरियारबांधी के वार्ड नम्बर 33 की रहने वाली नीतू कुमारी को स्वच्छता अभियान में योगदान के लिए दिल्ली में सम्मानित किया गया. नगर निगम ने अपने स्वछता सर्वे के दौरान नीतू के नाम का चयन कर भारत सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजकर पुरस्कार देने की अनुसंशा की.
बाबानगरी की बेटी को दिल्ली में मिला सम्मान, पीएम मोदी के इस काम में दिया है योगदान - नीतू कुमारी
झारखंड के एक जिले से निकलकर दिल्ली में पुरस्कार हासिल कर नीतू ने न सिर्फ देवघर का बल्कि राज्य का नाम भी रोशन किया है.
वीडियो में देखें पूरी खबर
इसके बाद साफ-सफाई के क्षेत्र में नीतू के योगदान को देखते हुए, उन्हें 15 फरवरी को दिल्ली में पुरस्कृत किया गया. नीतू को यह पुरस्कार नगर विकास एवं आवास विभाग नई दिल्ली के सचिव द्वारा प्रदान किया गया है.
जाहिर है, झारखंड के एक जिले से निकलकर दिल्ली में पुरस्कार हासिल कर नीतू ने न सिर्फ देवघर का बल्कि राज्य का नाम भी रोशन किया है.