झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की बैठक, सरकारी नीतियों का किया विरोध - मधुपुर अपडेट

देवघर जिले के मधुपुर में रेलवे स्टेशन परिसर में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारियों ने केंद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के श्रमिक विरोधी घातक नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का समय आ गया है.

ईस्टर्न रेलवे मेन्स युनियन की बैठक करते पदाधिकारी

By

Published : Jul 29, 2019, 2:20 PM IST

मधुपुर: स्टेशन परिसर में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के कार्यालय कक्ष में ईआरएमयू मधुपुर शाखा की नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पूर्व रेलवे मेंस यूनियन मधुपुर शाखा के अध्यक्ष अखिलेश कुमार, सचिव अनिल कुमार राय समेत शाखा के नवनियुक्त 15 पदाधिकारी शामिल हुए.

मधुपुर रेलवे स्टेशन परिसर में ईस्टर्न रलवे मेंस यूनियन की बैठक

बैठक में मधुपुर, जसीडीह, जामताड़ा, दुमका, गिरिडीह, विधासागर, सिमुतल्ला, जगदीशपुर, महेश मुण्डा आदि स्टेशनों से आये रेल कर्मियों को संबोधित करते हुए यूनियन के केन्द्रीय पदाघिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार की श्रमिक विरोधी घातक नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का समय आ गया है. सभी को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आगे आना होगा तभी हक मिल सकेगा.

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के बैठक में कई रेलवे स्टेशनों के रेलकर्मी शामिल हुए और सरकार की नीतियों का विरोध जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details