देवघर: कहते डॉक्टर धरती पर भगवान का दूसरा रूप होते हैं. लेकिन कभी-कभी धरती के इसी भगवान का ऐसा क्रूर चेहरा देखने को मिलता है, जो इस पेशे को शर्मशार कर देता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया देवघर के जिला अस्पताल का जहां डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं.
लापरवाही ने ली जच्चे और बच्चे की जान दरअसल, जिला अस्पताल में प्रसव से पीड़ा से तड़प रही एक महिला को भर्ती कराया गया था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर ने महिला की डिलीवरी बिना ऑपरेशन के करने की जीद पर अड़ गई. जिसका नतीजा जच्चा और बच्चा की मौत के रूप में सामने आई.
पीड़ित परिजनों ने बताया कि गुरुवार को जब महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो, घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इस बीच परिजनों ने डॉक्टर से बताया कि महिला को इससे पहले ऑपरेशन के जरीए डिलीवरी कराई गई है. इस दफे भी उसी प्रक्रिया के तहत डिलीवरी कराई जाए.
लेकिन अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद महिला डॉक्टर ने परिजनों की एक नहीं मानी और बिना ऑपरेशन के डिलीवरी करने लगी. जिससे जच्चे और बच्चे की मौत हो गई. बात इतने पर ही खत्म नहीं हुई. मौत के बाद डॉक्टर ने महिला की मौत की रिपोर्ट देने में आनाकानी करने लगी. जिससे गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ करने लगे. मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जिसके बाद परिजनों को किसी तरह शांत कराया गया.