देवघर: जिले में आज-कल गर्मी 42 डिग्री पर है. लोग इस चिलचिलाती गर्मी से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोग गर्मी से निजात पाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों का इस्तेमाल करते खूब दिख रहे हैं. जहां लोग गर्मी से बचने के लिए एसी, कूलर, फ्रीज की खरीददारी करने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वहीं, लोग मिट्टी से बने घड़ों को भूलते जा रहे हैं.
कुम्हारों की माने तो लोग अब इलेक्ट्रिनिक्स उपकरणों पर ध्यान ज्यादा दे रहे है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इस आधुनिक युग में इन उपकरणों ने कुम्हारों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. वहीं, इलेक्ट्रिनिक्स उपकरणों के विक्रेताओं के ऐसी कूलर की बिक्री इतनी ज्यादा है कि वो ग्राहकों की मांग पूरी नहीं कर पा रहे.