देवघर:श्रावणी मेले को लेकर देवघर में अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में बाबा मंदिर फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया गया. इस फुटओवर ब्रिज में काफी लंबे समय से कंपन की समस्या आ रही है. लेकिन अब इसे भी दूर करने की जद्दोजहद चल रही है. फुटओवर ब्रिज को दुरुस्त करने के लिए जांच टीम ने निरिक्षण किया.
देवघर में श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां हुईं तेज, फुटओवर ब्रिज का किया गया निरीक्षण - Jharkhand news
देवघर श्रावणी मेला जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है प्रशासन अपनी तैयारियां तेज करता जा रहा है. इसी क्रम में बाबा मंदिर फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया गया और उसमें आ रहे कंपन को दूर करने की कोशिश की गई.
2009 में मानसिंघी से बाबामंदिर संस्कार मंडप को जोड़ने के लिए बने फुट ओवरब्रिज में 2013 में कंपन शुरू हुआ था. तब अभियंताओं की टीम ने इसकी जांच की थी और कंपन समाप्त करने की कोशिश भी की थी. इसके बाद भी भीड़ बढ़ने पर कंपन महसूस की जाती रही. इसे ठीक करने के लिए एक बार फिर से कवायत शुरू हुई है. इसी क्रम में मेकॉन इंडिया और देवघर एनआरईपी की टीम ने फुटओवर ब्रिज का निरीक्षण किया.
इससे पहले बैद्यनाथधाम-बासुकीनाथधाम तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार की बैठक 30 मई को हुई थी. इसमें प्राधिकार के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी और संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई थी और बालू बिछाव, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, इंद्र वर्षा, वरुण वर्षा, विद्युत व्यवस्था, सूचना केंद्र, साफ-सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर की जानेवाली तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई थी.