देवघर: बाबाधाम के नाम से मशहूर देवघर को देवों की नगरी कहा जाता है. साल भर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. यहां भक्तों के अनुसार बाबाधाम आने से दोगुने फल की प्राप्ति होती है. यहां ज्योतिर्लिंग के दर्शन तो होते ही हैं. इसके साथ ही यहां 22 मंदिर और 24 देवी-देवताओं के दर्शन भी होते हैं.
भक्तों की माने तो यहां बाबा भक्तों को छप्पर फाड़ के आशीर्वाद देते हैं. ऐसे शिव की महिमा सर्वविदित है भगवान शंकर के इस मंदिर के दर्शन मात्र से ही भक्त खुद को धन्य मानते हैं. बाबाधाम की एक ओर खासियत यह भी है कि ज्योतिर्लिंग के दर्शन के अलावा भक्त 22 मंदिर और 24 अन्य देवी-देवताओं के दर्शन करते हैं. यहां शिव मंदिर के अलावा पार्वती मंदिर, गणेश मंदिर संध्या, काल भैरव, मनसा, हनुमान मंदिर, सूर्य मंदिर सहित अनेक देवी देवताओं के दर्शन होते हैं.