झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएस कार्यालय में चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव, पूरे जिले में हड़कंप

देवघर सिविल सर्जन कार्यालय में चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. लोग डरे-सहमे हैं. बता दें कि अगले आदेश तक कार्यालय को बंद कर दिया गया है.

Four employees of CS office found Corona positive in deoghar, corona in deoghar, Increased corona infection in Deoghar, देवघर सीएस कार्यालय के चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव, देवघर में कोरोना, देवघर में बढ़ता कोरोना संक्रमण
सीएस ऑफिस देवघर

By

Published : Jul 18, 2020, 9:15 PM IST

देवघर: शहरी क्षेत्र में भी अब कोरोना संक्रमण ने पैर पसारना तेजी से शुरू कर दिया है. देवघर के शहरी क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

देखें पूरी खबर

सिविल सर्जन कार्यालय में भी कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि देवनगरी में कोरोना महामारी की मॉनिटरिंग कर रहा सिविल सर्जन कार्यालय भी अब संक्रमित हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, सिविल सर्जन कार्यालय के चार कर्मी जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और एहतियात के तौर पर सिविल सर्जन कार्यालय को बंद कर पूरे कार्यालय को सेनेटाइज कराया जा रहा है. इससे पहले भी शहर के कई घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से लोगों के बीच डर का माहौल है.

ये भी पढ़ें-गुमला पुलिस को बड़ी सफलता, नशा कारोबार से जुड़े 6 समेत लेवी मांगने वाला एक गिरफ्तार

सावधानी बरतने की अपील
बहरहाल, लगातार शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. देवघर जिले में अब तक 89 केस मिल चुके हैं, जिसमे अब भी 37 एक्टिव मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details