देवघर: शहरी क्षेत्र में भी अब कोरोना संक्रमण ने पैर पसारना तेजी से शुरू कर दिया है. देवघर के शहरी क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
सिविल सर्जन कार्यालय में भी कोरोना पॉजिटिव
देवघर: शहरी क्षेत्र में भी अब कोरोना संक्रमण ने पैर पसारना तेजी से शुरू कर दिया है. देवघर के शहरी क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
सिविल सर्जन कार्यालय में भी कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि देवनगरी में कोरोना महामारी की मॉनिटरिंग कर रहा सिविल सर्जन कार्यालय भी अब संक्रमित हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, सिविल सर्जन कार्यालय के चार कर्मी जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और एहतियात के तौर पर सिविल सर्जन कार्यालय को बंद कर पूरे कार्यालय को सेनेटाइज कराया जा रहा है. इससे पहले भी शहर के कई घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से लोगों के बीच डर का माहौल है.
ये भी पढ़ें-गुमला पुलिस को बड़ी सफलता, नशा कारोबार से जुड़े 6 समेत लेवी मांगने वाला एक गिरफ्तार
सावधानी बरतने की अपील
बहरहाल, लगातार शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. देवघर जिले में अब तक 89 केस मिल चुके हैं, जिसमे अब भी 37 एक्टिव मरीज हैं.