झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 48 घंटे में दबोचे गए हत्या के आरोपी - देवघर न्यूज

देवघर पुलिस को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है, 48 घंटे के अंदर  युवक की हत्या का मामला सुलझा लिया गया है. इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे ढकेल दिया गया है. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है.

देखें पूरी खबर

By

Published : Mar 20, 2019, 3:09 PM IST

देवघर: जिला पुलिस को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है, 48 घंटे के अंदर युवक की हत्या का मामला सुलझा लिया गया है. इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे ढकेल दिया गया है. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है.

देखें पूरी खबर

पूरे मामले की साजिश 4 मार्च को रची गई थी और 18 मार्च उन युवकों ने अपने मंसूबों को अंजाम दिया था. इनलोगों ने एक 17 साल के एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद से सभी अपराधी फरार चल रहे थे.

इस मामले में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस टीम के साथ मामले को महज 48 घंटे के अंदर सुलझा लिया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले पर पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक एसआईटी का गठन कर पूरे मामले का उद्भेदन किया गया था. अब तक की जांच में हत्या की वजह आपसी रंजिश बताया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details