झारखंड

jharkhand

श्रावणी मेले की तैयारी तेज, प्रशासन ने किया कावंरिया पथ का निरीक्षण

By

Published : Jun 17, 2019, 11:04 PM IST

जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले की तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले के डीसी और एसपी ने कांवरिया पथ का जायजा लिया.

निरीक्षण करते आलाधिकारी

देवघर: 17 जुलाई से राजकीय श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं को मिलनेवाली सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला क्षेत्र का उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने निरीक्षण किया.

जानकारी देते डीसी-एसपी

उपायुक्त की माने तो श्रावणी मेला के लिये विभिन्न कार्यों के लिये वर्क ओडर निकल चुकी है. जिन स्थलों पर कार्य कराया जायेगा उस स्थल की समीक्षा की जा रही है. श्रावणी मेला प्रारंभ होने से एक सप्ताह पूर्व पेयजल, बिजली, साफ-सफाई शौचालय के कार्यों पूरा करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया गया है.

ये भी पढ़ें-सदस्यता अभियान को लेकर अमित शाह ने की बैठक, 25 फीसदी नए सदस्य जोड़ने पर जोर

इधर, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह कि माने तो कांवरियों को सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की जायेगी. जिसके लिए कांवरिया रूट लाईन में पुलिस पेट्रोलिंग किया जायेगा जिसको लेकर निरक्षण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details