झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सिर्फ 400 रुपये के लिए दोस्त की कर दी हत्या, देवघर पुलिस ने किया खुलासा - Jharkhand news

देवघर में एक दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या सिर्फ 400 रुपए के लिए कर दी. Deoghar police ने हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है.

deoghar-police-arrested-two-accused-of-murder
देवघर पुलिस ने हत्याकांड का किया उद्भेदन

By

Published : Aug 12, 2022, 11:07 PM IST

देवघरः गुरुवार को जसीडीह थाना (Jasidih Police Station) क्षेत्र में एक युवक का शव मिला. घटना रतनपुर का है, जहां एक युवक को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. वहीं, एक अन्य मामले में कोठिया में अपराधियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. इन दोनों कांडों में देवघर पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंःMurder in Deoghar: नाबालिग छात्र की हत्या, शरीर पर मिले धारदार हथियार से हमले के निशान

देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट (Deoghar SP Subhash Chandra Jat) ने बताया कि सूरज कुमार दास का राहुल और आशीष पर 400 रुपये बकाया था. इस बकाये को लेकर दोनों के साथ सूरज मारपीट करता था. इसके साथ ही परिजनों के साथ गाली गलौज और प्रताड़ित करता था. इससे परेशान होकर राहुल और आशीष ने हत्या की योजना बनाई और उसकी धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंक दिया. उन्होंने कहा कि राहुल और आशीष को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है.

जानकारी देते एसपी

वहीं कोठिया में फायरिंग की वारदात के बारे में एसपी ने बताया की हत्या की नियत से कुछ अपराधियों ने फायरिंग की. लेकिन व्यक्ति बाल बाल बच गया. पीड़ित व्यक्ति ने जसीडीह थाने में शिकायत की. इस शिकायत पर तत्काल प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने कार्रवाई की और अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से लोडड देसी कट्टा बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि तीनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details