झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघरः 17वर्षीय छात्र की संदेहास्पद मौत, जांच में जुटी पुलिस - छात्र की अचानक मौत

देवघर में 17 वर्षीय छात्र की अचानक मौत हो गई. जिससे पूरा परिवार सदमें में है. परिजनों को एक शिक्षक ने आशीष के बारे में जानकारी दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

छात्र का मौत

By

Published : Aug 19, 2019, 3:43 PM IST

देवघरः जिले के सलोनाटांड निवासी 17 वर्षीय आशीष कुमार झा की अचानक मौत हो गई. उसे एक निजी स्कूल के शिक्षक ने अस्पताल पहुंचाया और उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी. पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह आशीष अपने घर से बाहर निकला था और सभी परिजन भी अपने अपने काम मे निकल चुके थे. तभी एक निजी स्कूल में बतौर शिक्षक का फोन आया कि आप अस्पताल पहुंच जाए. आशीष के पिता स्कूल के शिक्षक हैं, उन्हें जैसे ही मामले के बारे में पता चला वो आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे. जहां वो अपने बेटे को मृत पाकर बेहोश हो गए. आशंका जताई जा रहा कि छात्र की डूबने से मौत हुई है.

वहीं, परिजन हत्या की बात कह रहे हैं. फिलहाल पुलिस भी मामले की संजीदगी की जांच करने में जुट गई है. देवघर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details