झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलास के पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - jharkhand news

देवघर के मधुपुर में पेड़ से लटकता युवक का शव मिला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

युवक का शव बरामद

By

Published : Jun 11, 2019, 8:48 AM IST

देवघर/मधुपुर: अनुमंडल क्षेत्र के बोगईया गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब 24 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दिया. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार विश्वनाथ यादव का बेटा दिलीप यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त था. बीती रात को दिलीप हर दिन की तरह खाना खाकर सोने के लिए छत पर गया. इस दौरान दिलीप के पिता और अन्य सदस्य भी रात में सो गये. सुबह हुई तो छत पर दिलीप नहीं था. उसके बाद गांव की ही एक बच्ची ने दिलीप को एक पलास के पेड़ पर लटका देखा.

ये भी पढ़ें-कथित भूख से मौत मामले में कार्रवाई, लातेहार DC, SDO और BSO को शो कॉज

इधर मृतक के पिता ने थाने में आवेदन देकर अपने बेटे दिलीप यादव के विक्षिप्त होने और किसी से दुश्मनी नहीं होने की बात कही है. मारगोमुंडा थाना प्रभारी पिंटू कुमार यादव मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details