झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत, आंगनबाड़ी सेविका को लगा पहला टीका

देवघर के मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. इसका उद्घाटन एसडीओ योगेंद्र प्रसाद ने किया. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका को पहला टीका लगा.

covid-19 vaccination started in deoghar
कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत

By

Published : Jan 25, 2021, 7:25 PM IST

देवघर: कोरोना से बचाव के लिए मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई. एसडीओ योगेंद्र प्रसाद ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कोविड-19 आंगनबाड़ी सेविका संगीता कुमारी को और दूसरा टीका अस्पताल के एमपी डब्ल्यू राकेश कुमार को दी गई. इस क्रम में टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-खादगढ़ा बस स्टैंड का विश्राम गृह बना शो पीस , वर्षों से लटका है ताला

अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि इसकी शुरुआत सोमवार से की गई है. पहले दिन 100 लाभार्थी को टीका दिया गया. उन्होंने बताया कि टीका के बाद आधे घंटे तक ऑब्जरवेशन सेंटर में लाभार्थी को रखा गया. बाकी 28 दिन बाद दोबारा कोविड-19 का दूसरा डोज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले दिन 100 लाभार्थी इसमें आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और स्वास्थ्य कर्मी को दिया जाना है.

इस दौरान अस्पताल उपाधीक्षक ने टीकाकरण अभियान में शामिल सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को शुभकामनाएं दीं. वैक्सीनेशन लेते लाभार्थी को टीका लगाने के बाद आधे घंटे तक ऑब्जरवेशन केंद्र में रखा गया था ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल उसकी देखरेख किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details