झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जब पति का इश्क चढ़ा परवान तो पत्नी ने दिया साथ, नाबालिग लड़की का किया अपहरण - गिरफ्तार

देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के नाढासिमर गांव में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को शादीशुदा शख्स से प्यार हो गया. इस प्यार में युवक की पत्नी ने भी पति का साथ दिया और लड़की को भगा ले गए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने लड़की को मुक्त करा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Jun 3, 2019, 12:38 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 12:50 PM IST

देवघर: पति पत्नी ने साजिश रच कर एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया. दोनों ने मिलकर शौच करने गई नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया. इसके बाद लड़की के परिजनों ने काफी देर होने पर खोजबीन की और कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे


शादीशुदा के साथ भागी लड़की
दरअसल, देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के नाढासिमर गांव में रहने वाली एक नाबालिग लड़की का पास में ही रहनेवाले एक शादीशुदा युवक से मोबाइल पर संपर्क हुआ. दोनों में इश्क हो गया और दोनों ने भागने का प्लान तैयार किया. चौंकाने वाले बात ये है कि पति के इस गुनाह में पत्नी भी शामिल हो गई.

ये भी पढ़ें-रांची: शहीद जवान को नम आखों से दी गई श्रद्धांजलि, सोमवार को असम भेजा जाएगा पार्थिव शरीर

पति पत्नी गिरफ्तार
नाबालिग शौच का बहाना बनाकर घर से निकली और आशिक और उसकी पत्नी नाबालिग लड़की को बाइक पर बैठाकर फरार हो गए. परिजनों द्वारा काफी देर होने पर खोजबीन किया गया, मगर कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया और आखिरकार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

Last Updated : Jun 3, 2019, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details