देवघर: पति पत्नी ने साजिश रच कर एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया. दोनों ने मिलकर शौच करने गई नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया. इसके बाद लड़की के परिजनों ने काफी देर होने पर खोजबीन की और कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शादीशुदा के साथ भागी लड़की
दरअसल, देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के नाढासिमर गांव में रहने वाली एक नाबालिग लड़की का पास में ही रहनेवाले एक शादीशुदा युवक से मोबाइल पर संपर्क हुआ. दोनों में इश्क हो गया और दोनों ने भागने का प्लान तैयार किया. चौंकाने वाले बात ये है कि पति के इस गुनाह में पत्नी भी शामिल हो गई.