झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: श्रावणी मेले में देश-विदेश के श्रद्धालु होंगे मोहित! सरकार ने बनाया ये प्लान

देवघर में लगने वाले श्रावणी मेले में सरकार ने देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मोहित करने के लिए आकर्षक रंग बिरंगी लाइटें लगाने का फैसला लिया है. इसमें करीब 1.50 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है.

देवघर में होने वाले श्रावणी मेले में रंग बिरंगी लाइट लगेंगी

By

Published : Jul 4, 2019, 2:54 PM IST

देवघर: नटराज की नगरी देवघर जिसे लोग पर्यटक स्थल के नाम से भी जानते है. यह मनमोहक प्राकृतिक छटाओं से सुसज्जित है. ऐसे में श्रावणी मेले के दौरान पूरा मेला क्षेत्र को ओर भी खूबसूरत बनाया जा रहा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए झारखंड सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसे में पूरे कांवरिया पथ से लेकर पूरे मेले क्षेत्र में सड़क किनारे लगे पेड़ और पोल में रंग बिरंगी स्पायरल लाइट लगाई जा रही है. इससे देवनगरी की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे. इसका काम तेज गति से कराया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक देवनगरी को रंग बिरंगी रोशनी से चकाचौंध करने के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. बाबानगरी जो खुद ही खूबसूरती और महानता से परिपूर्ण है. ऐसे में रंगबिरंगी लाइट लगने से और मनमोहक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details