देवघरः मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुचे बाबा नगरी में हैं. वो सुबह-सुबह बाबा मंदिर पहुंचे. वहां भोलेनाथ की पूजा की. साथ ही राज्य की खुशहाली की कामना की. साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर का जायजा भी लिया.
देवघरः CM रघुवर दास ने की बाबा मंदिर में पूजा, राज्य की खुशहाली की मांगी दुआ - देवघर
बाबा भोलेनाथ के दरबार में पहुंचे रघुवर दास. जहां पूरी श्रद्धा के साथ उन्होंने पूजा की.
वहीं पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों के बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वो बाबा से कुछ नही मांगे क्योंकि बाबा भोले ने बिना मांगे ही सब कुछ दे दिया है. झारखंड निरंतर प्रगति कर रहा है. वही मुख्यमंत्री रघुवर दास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देवघर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.
मुख्यमंत्री आज श्राइन बोर्ड की बैठक में भी शामिल होंगे. जहां वो श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लेगें. साथ ही यह तय करेंगे की सावन में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो. वहीं दोपहर बाद वो कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे.