देवघर:12 जुलाई को पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए जोर शोर से तैयारी की जा रही है. एयरपोर्ट पर कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेने खुद सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सारी तैयारियां श्रावनी मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए है. सरकार की पहली प्राथमिकता है श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.
देवघर एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, 12 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन - Jharkhand news
देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इसे लिए देवघर एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लेने खुद सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे.
नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट का 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त से देवघर एयरपोर्ट का निर्माण कराया गया है. देवघर में उद्धघाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. इस दौरान उनके साथ झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम सहित जिला प्रशासन और एयरपोर्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे. यहां सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12तारीख को इसका उद्धघाटन करेंगे. उद्घाटन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. दो साल बाद देवघर में लगने वाले श्रावनी मेला का आयोजन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर से बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुओं को मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और देवघर मेले के दौरान किसी को भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है.
एम्स का भी करेंगे उद्घाटनः देवघर एयरपोर्ट की विधिवत उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी देवघर एम्स का भी उद्घाटन करेंगे. अस्पताल में 250 बेड की सुविधा मुहैया कराई जायेगी. उद्घाटन को लेकर अस्पताल प्रबंधक की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मंदिर में 20 से 25 मिनट रहेंगे. प्रधानमंत्री प्रशासनिक भवन के रास्ते मंदिर में प्रदेश करेंगे, जहां शंखनाद से स्वागत किया जाएगा. इसके बाद बाबा भोले नाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करेंगे. गर्भगृह मे प्रधानमंत्री के साथ पुश्तैनी पुरोहित के अलावा चार वैदिक पंडित, सरदार पंडा और आलाधिकारी मौजूद रहेंगे.