देवघर: विधानसभा के चुनावी दौरे पर पहुंचे एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के लखोरिया में जनसभा को संबोधित किया. जरमुंडी विधानसभा से एलजेपी प्रत्याशी ओर झारखंड के एलजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र के पक्ष में वोट की अपील की.
विपक्षी दलों पर निशाना
चिराग पासवान ने जरमुंडी विधानसभा में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर एलजेपी का विधायक यहां से चुनकर जाती है तो यहां के युवा को मुंबई-दिल्ली जैसे जगहों पर जाकर जलना नहीं पड़ेगा. सबसे पहले युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में कार्य करेंगे.