देवघर: चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया. अहले सुबह श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर के दर्शन किए. सूर्य उदय होने के साथ ही देवघर के विभिन्न ताल तिलैया में अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू हुआ.
भगवान भास्कर की आराधना
इससे पूर्व छठ व्रतियों और श्रद्धालु पानी में घंटों रहकर भगवान भास्कर की आराधना की. जिला मुख्यालय स्थित शिवगंगा, छतीसी, रूपसागर तालाब पर छठ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अर्घ्य अर्पित कर मंगल कामना की.