देवघर: जिले में सुरक्षा को लेकर होली के बाद भी नगर थाना पुलिस चौकस दिख रहे है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नगर थाना पुलिस और जैप के जवानों के साथ देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया. सभी पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात दिखे और साथ ही सभी संदिगध वाहनों का भी जांच किया गया ताकि अपराध जैसे वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके.
देवघर: सुरक्षा को लेकर नगर थाना पुलिस चौकस, सभी चौक-चौराहों पर जैप के जवान कर रहे चेकिंग - Police vigilance regarding security
देवघर में सुरक्षा को लेकर नगर थाना पुलिस चौकस है. शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस और जैप के जवानों ने चेकिंग अभियान चलाया और वाहनों की जांच की.
वाहनों की चेक करते हुए
ये भी देखें-देवघर: 25 मार्च को मनाया जाएगा भव्य हिंदू नववर्ष, तैयारियों में जुटी आयोजन समिति
पुलिस ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चला रहे चालको को भी जागरूकता के ख्याल से पहल की गई. लगातार हो रहे शहर में आपराधिक वारदात को लेकर नगर थाना पुलिस काफी गंभीर है.