झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Pulwama Terror Attack: देवघर में आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान के PM का फूंका पुतला - India

सभी युवा ही नहीं बल्कि किन्नर समाज भी देश के साथ है. सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने पूरे शहर में भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तान के वजीरेआला इमरान खान का पुतला दहन किया.

प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Feb 15, 2019, 11:31 PM IST

देवघर: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के विरोध में देवघर में युवा बेहद आक्रोशित हैं. पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए युवाओं के साथ ही किन्नरों ने भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की है.

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने और शहीदों को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया. इसके साथ ही किन्नरों ने कहा कि हमारे फौजी जवान मारे गए हैं और यह पाकिस्तान की कायरतापूर्वक हमला है, जिसका जवाब पाकिस्तान को भारत जरूर देगी.

प्रदर्शन करते लोग

सभी युवा ही नहीं बल्कि किन्नर समाज भी देश के साथ है. सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने पूरे शहर में भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तान के वजीरेआला इमरान खान का पुतला दहन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details