देवघर: बिहार चुनाव को देखते हुए देवघर पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाने के आदेश पर देवघर जिला के बुढ़ई थाना क्षेत्र अंतर्गत चेक नाका के पास वाहन जांच अभियान चलाया. इस क्रम में धनबाद की ओर से आ रही एक बोलेरो को रोक कर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बोलेरो से 20 पेटी विदेशी शराब जब्त किया गया.
जांच अभियान में सफलता
अवैध रूप से शराब को बिहार के जमुई जिला ले जाया जा रहा था. मधुपुर एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि बिहार चुनाव के मद्देनजर देवघर पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसके दौरान बूढ़ाई थाना प्रभारी जैनुलाब्दीन के नेतृत्व में सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें-नशे में धुत ट्रक चालक ने तीन वाहन में मारी टक्कर, लोगों ने कर दी धुनाई
मामला दर्ज
एसडीपीओ बीएन सिंह ने बताया कि बुढ़ई थाना में मामला दर्ज किया है. जांच अभियान लगातार जारी रहेगा.