झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर एयरपोर्ट की सबसे बड़ी अड़चन खत्म, सातर रोड को किया गया बंद - देवघर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य

देवघर में एयरपोर्ट का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. एयरपोर्ट निर्माण कार्य में सबसे बड़ी अड़चन सातर रोड को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बंद करवा दिया है.

airport-construction-work-problem-ended-in-deoghar
एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी

By

Published : Jan 15, 2021, 8:42 AM IST

Updated : Jan 15, 2021, 9:55 AM IST

देवघर: कुंडा स्थित निर्माणाधीन हवाई अड्डा का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है. अबतक 75 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है और जल्द ही देवघर हवाई अड्डा से हवाई परिचालन शुरू कर दी जाएगी. वहीं, देवघर हवाई अड्डा में निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी टावर का फिनिसिंग का काम किया जा रहा है, यहां इलेक्ट्रीफिकेशन का काम पूरा हो चुका है.

देखें पूरी खबर

देवघर हवाई अड्डा की सबसे बड़ी अड़चन सातर गांव को जोड़ने वाली सड़क थी, जहां से रनवे निर्माण की शुरुआत में आवाजाही चालू थी. हवाई परिचालन का सबसे बड़ा बाधक था, जिसे क्लोज कर दिया गया और रनवे के साथ लेवलिकरन का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है. सड़क के दोनों ओर बाउंड्रीवाल भी खड़ा कर दिया गया है. इसके साथ ही मिट्टी कटाव कर समतलीकरण का कार्य शुरू है, जो हवाई परिचालन में सबसे बड़ी अड़चन थी.

ये भी पढ़े-मदद की दरकारः गंभीर बीमारी से जूझ रहा दीप पहाड़िया, आर्थिक तंगी में परिवार

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों की मानें तो हवाई परिचालन के लिए सेफ्टी सबसे जरूरी है और सातर रोड बड़ा बाधक था, जो अड़चन समाप्त हो गया. इसके साथ ही मिट्टी कटाव कर समतलीकरण किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details