देवघर: कुंडा स्थित निर्माणाधीन हवाई अड्डा का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है. अबतक 75 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है और जल्द ही देवघर हवाई अड्डा से हवाई परिचालन शुरू कर दी जाएगी. वहीं, देवघर हवाई अड्डा में निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी टावर का फिनिसिंग का काम किया जा रहा है, यहां इलेक्ट्रीफिकेशन का काम पूरा हो चुका है.
देवघर हवाई अड्डा की सबसे बड़ी अड़चन सातर गांव को जोड़ने वाली सड़क थी, जहां से रनवे निर्माण की शुरुआत में आवाजाही चालू थी. हवाई परिचालन का सबसे बड़ा बाधक था, जिसे क्लोज कर दिया गया और रनवे के साथ लेवलिकरन का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है. सड़क के दोनों ओर बाउंड्रीवाल भी खड़ा कर दिया गया है. इसके साथ ही मिट्टी कटाव कर समतलीकरण का कार्य शुरू है, जो हवाई परिचालन में सबसे बड़ी अड़चन थी.