देवघर: कुछ दिन पहले पुलिस वाला बनकर लोगों के घरों में जाकर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया था. जिस मामले में देवघर पुलिस ने 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके पास से लूटे गए सोने चांदी के जेवरात और पुलिस की वर्दी भी बरामद की है. हाल ही में मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के दोरही गांव में अशोक राणा के घर से पुलिस की वर्दी पहन लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था.
देवघर पुलिस की वर्दी पहन करते थे लूटपाट, 9 अपराधियों को दबोचा
देवघर पुलिस ने पुलिस वाला बनकर लोगों के घरों में जाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-देवघर पुलिस ने 12 साइबर अपराधियों को धर दबोचा, कई सामान बरामद
एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया है. एसपी ने कहा कि सभी 9 अपराधियों की गिरफ्तारी देवघर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने इन अपराधियों के पास से खाकी वर्दी सहित जेवरात और स्कूटी की बरामदगी की है. फिलहाल, पुलिस ने इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बहरहाल, कुल मिलाकर पुलिस के नाम पर लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की छवि को खराब करने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है.