झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Cyber Crime: 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, अलग-अलग हथकंडे अपनाकर करते थे ठगी - दुमका में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर में साइबर थाना (Cyber Police Station) पुलिस ने छापेमारी कर 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है. वहीं दुमका में भी पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2021, 10:05 PM IST

देवघर: साइबर थाना (Cyber Police Station) की पुलिस ने लॉटरी का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने देवघर जिला के नगर थाना के बैधनाथपुर और सारवां थाना क्षेत्र के ललुवाडीह और पहरिया से सभी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढे़ं: Cyber Crime: फेसबुक अकाउंट हैक कर ठगी कर रहे साइबर अपराध

साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 16 मोबाइल, 22 सिम कार्ड और 2 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में 19 वर्षीय बसरूद्दीन अंसारी, 21 वर्षीय फुरकान अंसारी, 19 वर्षीय गुलशन दास, 19 वर्षीय गौतम दास, 19 वर्षीय केशव कांत कुमार और 23 वर्षीय अजय कुमार वर्मा शामिल है. उन्होंने बताया कि ये साइबर अपराधी लॉटरी का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे और जिन लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ाते थे उसका अकाउंट ब्लॉक कर देते थे.

साइबर अपराधी गिरफ्तार

कई तरह के हथकंडे अपनाकर साइबर अपराधी करते थे ठगी

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते थे. साइबर अपराधी फोन पे कस्टमर को रिक्वेस्ट भेजकर ड्रीम 11, रम्मी और तीन पत्ती गेम के माध्यम से ठगी करते थे. इसके साथ साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे. साथ ही ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है. इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती थी.

इसे भी पढे़ं: Cyber Crime: जामताड़ा में 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल समेत कई सामान बरामद

दुमका में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

वहीं दुमका में भी पुलिस ने नेतुर पहाड़ी गांव में छापेमारी कर एक किराए के मकान से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला है. देवघर में साइबर अपराधियों पर लगातार कारवाई किए जाने से बौखलाए अपराधी अब दुमका जिला में अपना ठिकाना बना रहे हैं. एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेतुर पहाड़ी गांव में छापेमारी कर दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. दोनों साइबर अपराधी के पास से 14 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल, दो सिमकार्ड, 1 आधार कार्ड और 1 पैन कार्ड बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details