देवघरः जिला में सारठ-पालाजोरी मुख्य पथ पर पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख 76 हजार रुपये की लूट हुई है. अपराधियों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट को अंजाम दिया. शिकायत दर्ज होने के बाद मामले को लेकर पुलिस रेस है और कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- देवघर में कारोबारी से दिनदहाड़े 5 लाख रुपये की लूट, बाइकसवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
सोमवार के दिन देवघर जिला के एक पेट्रोल पंप कर्मी के लिए काफी खराब गुजरा. सारठ पालाजोरी मार्ग पर गोपीबांध के पवार हाउस के पास पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख 76 हजार रुपये लूट की वारदात हुई. इसको लेकर शिकायत दर्ज करा दी गई है. जिसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी देते पेट्रोल पंप संचालक मिली जानकारी के अनुसार पालाजोरी के बसहा के पास स्थित भारत पेट्रोलियम पंप के दो कर्मचारी पैसा जमा कराने सारठ एसबीआई बैंक जा रहे थे. इसी बीच पावर हाउस के पास एक बाइक सवार ने पंप के कर्मचारियों को रोका. पेट्रोल पंप कर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले ही अपराधियों ने पंप कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर छिड़क दिया. इसी दौरान दो अन्य बाइक पर सवार अपराधी भी वहां पहुंच गए, जो कुल 6 की संख्या में थे. उन अपराधियों ने मिलकर पेट्रोल पंप कर्मियों से 7 लाख 76 हजार रुपये लूट लिए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि अपराधी पैसा लूटकर चितरा की तरफ फरार हो गए. इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है. दिनदहाड़े हुई इस लूटकांड के बाद सारठ अनुमंडल पुलिस की पुलिसिया कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है.