झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघरः सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा, दम घुटने से 6 लोगों की मौत

6 person died in deoghar
सेप्टिक टैंक में 6 की मौत

By

Published : Aug 9, 2020, 11:35 AM IST

Updated : Aug 9, 2020, 3:05 PM IST

11:24 August 09

6 लोगों की मौत

देखें पूरी खबर

देवघरः जिले के देवीपुर में शौचालय सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अहले सुबह ब्रजेशचंद्र वर्णवाल और मिथलेश वर्णवाल अपने घर में सेप्टिक टैंक का निर्माण करवा रहे थे. इस बीच सफाई के दौरान एक व्यक्ति सेप्टिक टैंक के अंदर गया और कुछ देर बाद जब कोई आवाज नहीं आयी तो दूसरा उसे देखने गया और वह भी अंदर रह गया. इस क्रम में 6 लोग सेप्टिक टैंक के अंदर गए और सभी बेहोश हो गए.

ये भी पढ़ें-विश्व आदिवासी दिवस: सरकार की पहल के बाद भी नहीं बदली सूरत, केवल वोट बैंक के लिए किया जाता रहा उपयोग

इस बात की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने आनन फानन में जेसीबी से खुदाई कर सभी को बाहर निकाला और देवीपुर थाना पुलिस की मदद से सभी सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सभी 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

बहरहाल, देवीपुर में एक साथ 6 लोगों की दम घटने से हुई मौत की जानकारी मिलते ही देवघर डीसी कलमलेश्वर प्रसाद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली और सरकार से मिलने वाली हरसंभव सहायता को लेकर आश्वासन भी दिया.

Last Updated : Aug 9, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details