देवघर: देवीपुर थाना क्षेत्र के राहबाद गांव के रहने वाले तीन छात्रों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
तीनों की मौत
जानकारी के मुताबिक, राहबाद गांव का रहने वाले तीन छात्र स्कूल गए थे. इसी दौरान पास के ही एक तालाब में तीनों नहाने चले गए. वहीं तालाब में अधिक गहराई में चले जाने से तीनों छात्र डूब गए. आसपास के लोगों ने तीनों छात्रों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.