झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: 20 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, जिले में अब सिर्फ 10 एक्टिव केस - देवघर में कोरोना संक्रमण

शनिवार को देवघर में एक साथ 20 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. अब फिलहाल जिले में 10 कोरोना केस एक्टिव हैं.

Corona infection free in Deoghar
20 लोगों ने जीता कोरोना से जंग

By

Published : Jun 27, 2020, 10:27 PM IST

देवघर: जिले में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसमें सबसे अधिक मरीज सारठ प्रखंड से मिले थे. सरावां प्रखंड में भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. सभी कोरोना पॉजिटिव को कोविड-19 अस्पताल मां ललिता हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था.

ये भी पढ़ें-तस्वीरें कुछ कहती हैं! कोरोना काल में पेंटिग बता रही जिंदगी की बात

सभी को 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसका स्वैब टेस्ट निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. अब शनिवार को अंतिम टेस्ट और एक्स रे रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने ताली बजाकर सभी स्वस्थ हुए लोगों को घर भेजा.

बहरहाल, शनिवार को कुल 20 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को वापस घर भेज दिया गया है. जिसमें 17 मरीज सारठ प्रखंड के थे. वहीं 3 सारवां प्रखंड के थे. सभी स्वस्थ हुए लोगों को संक्रमण मुक्त प्रमाण पत्र भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details