झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

श्रावणी मेला: बाबाधाम में करीब 20 लाख लोगों ने किया जलार्पण, भक्तों ने दिल खोल कर किया दान - Deoghar News

देवघर के बाबाधाम में श्रावणी मेले के दूसरे हफ्ते में करीब 20 लाख लोगों ने बाबाधाम में भगवान शिव पर जलार्पण किया. श्रावणी मेले को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए नगर निगम की ओर से साफ सफाई कुंभ की तर्ज पर व्यवस्था की गई. वहीं, बिजली, पानी, शौचालय इन्द्रवर्षा, कांवरिया पथ में मखमली बालू जैसी तमाम व्यवस्था से कांवरियों को काफी राहत दी गई.

बाबाधाम में करीब 20 लाख लोगों ने किया जलार्पण

By

Published : Jul 31, 2019, 11:43 PM IST

देवघर: जिले में आयोजित एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले का दूसरा हफ्ता जिला प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों के लिए काफी सुकून देने वाला साबित रहा. देवघर के जिला अधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के मुताबिक दूसरे हफ्ते में अबतक कुल 19 लाख 77 हजार 191 शिवभक्तों ने भोलेनाथ पर जलार्पण किया है. इसमें 13 लाख 64 हजार 262 पुरुष और 5 लाख 33 हजार 842 महिलाएं समेत 80 हजार बच्चे भी शामिल रहे.

जानकारी देते उपायुक्त

इसमें आंतरिक अर्घा के जरिए 14 लाख 44 हजार और बाह्य अर्घा से 5 लाख 32 हजार भक्तो ने जलार्पण किया. इस दौरान भक्तों ने बाबा मंदिर में दिल खोलकर दान भी दिया. अबतक बाबा मंदिर से 2 करोड़ 37 लाख 53 हजार नकद आय हुई है. इसमें बाबा मंदिर में सोने-चांदी के सिक्के ओर शिघ्रदर्शनंम के जरिए आमदनी हुई है. इसके साथ ही टेंट सिटी में अबतक 2 लाख 10 हजार की संख्या में भक्त लाभ ले चुके हैं. साथ ही 10 हजार की संख्या में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई.

बहरहाल, श्रावणी मेले को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए नगर निगम की ओर से साफ सफाई कुंभ की तर्ज पर व्यवस्था की गई. वहीं, बिजली, पानी, शौचालय इन्द्रवर्षा, कांवरिया पथ में मखमली बालू जैसी तमाम व्यवस्था से कांवरियों को काफी राहत दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details