झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: 2 नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

पीड़ित की मानें तो, बच्चे के जन्म लेने के बाद से ही उसकी हालत खराब होने लगी. इस बात की जानकारी जब परिजनों ने डॉक्टर को दी, तो आरोपी डॉक्टर और नर्सिंग होम का स्टॉफ परिजनों से ही उलझ गया. इस बीच नवजात की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ जमकर अपने गुस्से का इजहार करते हुए बवाल किया.

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

By

Published : May 2, 2019, 2:30 PM IST

देवघर: नगर थाने से महज कुछ ही दूरी पर चल रहे निजी नर्सिंग होम में 2 नवजात के शव बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों नवजात का जन्म उसी नर्सिंग होम में हुआ था, लेकिन डॉक्टर नवजात को बचा नहीं पाए.

मामले की जानकारी देते पीड़ित और पुलिस अधिकारी

पीड़ित की मानें तो, बच्चे के जन्म लेने के बाद से ही उसकी हालत खराब होने लगी. इस बात की जानकारी जब परिजनों ने डॉक्टर को दी, तो आरोपी डॉक्टर और नर्सिंग होम का स्टॉफ परिजनों से ही उलझ गया. इस बीच नवजात की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ जमकर अपने गुस्से का इजहार करते हुए बवाल किया.

मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस बुलाई गई और काफी समझने-बुझाने के बाद मामले को शांत कराया गया. गौरतलब है कि आरोपी डॉक्टर पर लापरवाही को लेकर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अबतक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details