देवघर: मधुपुर पुलिस ने चोरी के तीन बाइक के साथ दो शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने पहले दिनेश यादव को गिरफ्तार किया, आरोपी से पूछताछ के बाद अन्य दो बाइक और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने चोर गिरोह पर कसा शिकंजा, 3 चोरी की बाइक के साथ 2 गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार
मधुपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 बाइक के साथ 2 चोर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने पहले चोरी के बाइक के साथ गिरिडीह मुफ्सील थाना क्षेत्र के उदनाबाद गांव निवासी दिनेश यादव को गिरफ्तार किया. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. गिरफ्तार बाइक चोर से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर मधुपुर पुलिस ने गिरिडीह जिले के अहिलयापुर थाना के पिपरासिंघा गांव में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ घनश्याम मंडल को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें:गैंगेस्टर अनिल शर्मा जेल से चला रहा अपना 'सल्तनत', जेल से रच रहा हत्या की साजिश
इसके बाद इसकी निशानदेही पर पुलिस मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के केंदुआटाड़ गांव में छापेमारी कर विनोद दास के घर से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया, लेकिन आरोपी विनोद दास पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गया दिनेश यादव शातिर बाइक चोर है. मधुपुर पुलिस इसे 2008 में बाइक चोरी में जेल भेज चुकी है. दोनों ने शहर में बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है.