चाईबासा: विश्व विख्यात टाटा स्टील माइंस नोवामुंडी के अधीन कार्यरत विभिन्न ठेका कंपनियों ने अपने अधीन कार्यरत मजदूरों का शोषण किये जाने को लेकर मजदूर हड़ताल पर चले गए हैं. मजदूर अपने अधिकार और सम्मान की मांगों को लेकर कार्य ठप्प कर दिया है और ठेका कंपनी के खिलाफ टिस्को कैंप में जोरदार आंदोलन कर अपना विरोध जताया.
हड़ताल पर गए सभी मजदूर टाटा स्टील के अधीन कार्यरत बीएस माइनिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं. इस ठेका कंपनी के अधीनस्थ कार्यरत स्थानीय युवक वाहन चालक के पद पर कार्यरत हैं. ठेका कंपनी के करीब 35 वाहन चालकों ने ठेका कंपनी के खिलाफ मजदूर अधिनियम के तहत उन्हें मिलने वाले सुविधाओं से वंचित रख कर उनका आर्थिक मानसिक और शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है.
मजदूरों की मांगें
- वाहन चालकों ने ठेका कंपनी के खिलाफ समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं करने का आरोप.
- मजदूरों से अधिक पी एफ काटे जाने के बावजूद ठेकेदार के कम राशि जमा कराए जाने का आरोप.
- पीपी के तहत साल में मात्र दो जोड़े शर्ट-पैंट देने के बावजूद एक जोड़े ड्रेस की सिलाई के पैसे मजदूरों के वेतन से काटे जाने का आरोप.
- ओभर टाइम के बकाए राशि के भुगतान को लंबित रखने का आरोप.
- बीटी मेडिकल कराए जाने के नाम पर वाहन चालकों से राशि वसूलने का आरोप.
- बीटी के दौरान 4 दिनों के हाजरी के मजदूरी का भुगतान नहीं करने का आरोप.
- प्रति माह के घोषित 4 दिनों के छुट्टियों के मजदूरी का भी भुगतान नहीं किए जाने का आरोप.
- मजदूर सुरक्षा अधिनियम के तहत मजदूरों को मिलने वाले सुरक्षा उपकरण जूता, टोपी, जैकेट चश्मा और दास्तानों से भी वंचित रखने का आरोप लगाया है.
अपने अधिकार की मांग करने पर काम से हटाने की धमकी
मजदूरों ने अपने अधिकार और सम्मान की मांग करने वाले मजदूरों को ठेकेदार ने काम से हटाने की धमकी देने का भी गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय मजदूरों ने ठेका कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.