झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

युवाओं को बायोफ्लॉक प्रणाली से मत्स्य पालन का मिला प्रशिक्षण, कम लागत में कमा सकेंगे ज्यादा मुनाफा

दिन प्रतिदिन मछलियों की बढ़ती खपत को देखते हुए मत्स्य पालन विभाग ने मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिले के मत्स्य मित्रों और बेरोजगार युवाओं को बायोफ्लॉक प्रणाली से मत्स्य पालन करने का प्रशिक्षण दिया गया.

Bioflock system training program
बायोफ्लॉक प्रणाली प्रशिक्षण कार्यक्रम

By

Published : Feb 11, 2020, 5:53 PM IST

पश्चिम सिंहभूम: दिन प्रतिदिन मछलियों की बढ़ती खपत को देखते हुए मत्स्य पालन विभाग मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नई तकनीक को अपना रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम सिंहभूम जिला मत्स्य कार्यालय चाईबासा में भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान रांची और एक्वा सॉल्यूशन कोलकाता से आए वैज्ञानिकों ने मत्स्य मित्रों को बायो फ्लॉक प्रणाली से मछली पालन करने का प्रशिक्षण दिया गया. जिस दौरान जिले के 18 प्रखंडों से मत्स्य मित्र एवं बेरोजगार युवा उपस्थित रहे और इसकी जानकारी ली.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- मैट्रिक पहले दिन की परीक्षा हुई समाप्त, परीक्षार्थियों ने कहा- शुरुआत रही अच्छी

क्या है जिला मत्स्य पदाधिकारी का कहना
मीडिया से बातचीत के दौरान दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी जयंत रंजन ने बताया कि जिले के प्रत्येक मछुआरे या मत्स्य मित्र के पास तालाब नहीं हैं. इसके साथ ही झारखंड में पर्याप्त रूप से वर्षा नहीं होने के कारण मछली पालन में कई कठिनाइयों का सामना मत्स्य मित्रों को करना पड़ता है. जिसके मद्देनजर वैज्ञानिकों ने एक तकनीक बायोफ्लॉक प्रणाली बनाई है. जिससे कम पानी या बिना तालाब के भी किसी छोटे स्थल पर पर्याप्त मत्स्य पालन किया जा सकेगा, इस तकनीक की शुरुआत इजराइल से शुरू की गई थी, धीरे-धीरे ये पूरे विश्व में विकसित हो रही है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत मछुआरे और बेरोजगार युवा छोटे से क्षेत्र में भी उच्च उपज वाली संघन मछली की खेती कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- मैट्रिक पहले दिन की परीक्षा हुई समाप्त, परीक्षार्थियों ने कहा- शुरुआत रही अच्छी


कम जगह में कर सकते हैं अच्छा उत्पादन
भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान रांची से आए वैज्ञानिक डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि बायोफ्लॉक तकनीक को एक्वाकल्चर में नई नीली क्रांति भी माना जाता है. बायोफ्लॉक में सम्मिलित सूक्ष्मजीव न रोगजनक और न हानिकारक होते हैं, इस बायोफ्लॉक प्रणाली को अपनाकर मत्स्य कृषक और बेरोजगार युवक आय अर्जित कर धनवान बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू, राज्य भर के 3,87021 परीक्षार्थी दे रहे हैं परीक्षा


ये लोग रहे मौजूद
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना निदेशक आत्मा पंकज कुमार जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित मत्स्य कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details