चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में सड़क किनारे स्थित निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकान का छज्जा गिर जाने से उसमें दबकर दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि नौ अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया है.
अस्पताल में भर्ती घायल बच्चे सभी बच्चे दब गए
दरअसल, उरांवसाई उत्क्रमित प्राथमिक स्कूल के पास निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य के लिए लिंटर ढलाई की गई थी. उसी आवास के नीचे स्कूल के बच्चे सड़क किनारे जेसीबी मशीन से खुदाई किए जा रहे कार्य को देख रहे थे. इसी दौरान जेसीबी मशीन का एक हिस्सा आवास से टकराया जिससे आवास का छज्जा गिर गया. जिसमें मलवे के नीचे सभी बच्चे दब गए.
दो बच्चों की मौत
बता दें डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड ट्रस्ट के तहत सभी गांव में पेयजल आपूर्ति कराने को लेकर सड़क किनारे पाइप लाइन बिछाने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई का काम किया जा रहा था. जेसीबी खुदाई के दौरान मशीन का हिस्सा आवास से टकरा गया जिससे निर्माणाधीन पीएम आवास का छज्जा गिर गया और सभी बच्चे दब गए. जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं नौ बच्चों की हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की तबीयत बिगड़ी, इलाज कराने पहुंचे रिम्स
बच्चों का चल रहा इलाज
घटना की जानकारी मिलते हैं स्थानीय पुलिस और108 एम्बुलेंस को बुलाकर घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.