झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासाः जंगल से पत्ता लाने के दौरान पलटा ट्रैक्टर, 10 लोग घायल - हादसा

चाईबासा के चक्रधरपुर मुख्य सड़क खरसावां मोड़ के पास जंगल से साल का पत्ता लेकर लौटते वक्त पत्ते से लदा ट्रैक्टर पलट गया. जिसमें सवार 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

chaibasa
जंगल से पत्ता लाने के क्रम में पलटा ट्रैक्टर

By

Published : Apr 27, 2021, 8:41 PM IST

चाईबासा :चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क खरसावां मोड़ के पास हादसे में 10 लोग जख्मी हो गए. जंगल से साल का पत्ता लेकर लौट रहा ट्रैक्टर अचानक से पलट गया. सभी घायलों का अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में इलाज हुआ. वहीं गंभीर रुप से घायलों को चिकित्सकों ने चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़े-साहिबगंज: महिला के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, जानिए फिर क्या हुआ?

पत्ता लाने गए थे जगंल

चक्रधरपुर प्रखंड के ईटोर पंचायत अंतर्गत हाथीबारी गांव में बाबूलाल बोदरा नामक व्यक्ति के घर जागेन समारोह था. जागेन समारोह में लगने वाले साल पत्ता लाने के लिए ट्रैक्टर से युवकों की एक टोली खूंटपानी प्रखंड के लुपुगबेड़ा जंगल गई थी. जंगल से पत्ता लाने के दौरान चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य सड़क खरसावां मोड़ के पास ये हादसा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details