चाईबासा:चाईबासा पुलिस ने पीएलएफआई के 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उनके पास से हथियार, कारतूस और अन्य सामग्री बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र बिरकेल के जंगल में कुछ नक्सली हैं जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद चाईबासा पुलिस पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की.
चाईबासा में PLFI के तीन नक्सली गिरफ्तार, हथियार और कारतूस भी बरामद - chaibasa news
चाईबासा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से हथियार और कारतूस के साथ लेवी से संबंधित पर्चा और चंदा रसीद बरामद किया
जानकारी के अनुसार, चाईबासा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई संगठन के सुप्रिमो दिनेश गोप के दस्ता के लिए कुछ लोग लेवी उठाने और लेवी नहीं देने पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बिरकेल, गुंडीदिरि, जराकेल के आसपास के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में घूम रहा है. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए सशस्त्र बलों के साथ बिरकेल के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें:रांची में शादीशुदा महिला से छेड़खानी पड़ा महंगा, 3 दिन बाद मिली युवक की लाश
पुलिस के अभियान में जंगल में तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पाए गए. तीनों संदिग्धों से नाम-पता पूछने पर उन लोगों ने अपना अपना नाम रमाय भैसा, उम्र करीब 35 वर्ष, दामु बरजो उम्र करीब 38 वर्ष और मंगरा टुटी उर्फ मतियस टुटी उम्र करीब 22 वर्ष बताया. तीनों संदिग्ध व्यक्तियों का बारी-बारी से तलाशी लेने पर उन लोगों के पास से एक दो नाली रायफल, 12 बोर के 06 जिंदा कारतूस और 7.2 एमएम के 01 कारतूस के अलावा लेवी से संबंधित पर्चा और चंदा रसीद बरामद हुआ. जिसके बाद तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया.