चाईबासा: चक्रधरपुर विधानसभा सीट के झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी सुखराम उरांव ने निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपने वकील के साथ दस्तावेज और अपना पक्ष रख दिया है. एक घंटे के अंदर बड़ा फैसला आ सकता है. निर्वाचन पदाधिकारी चुनाव के नियम और प्रावधान के अनुसार एक घंटे में निर्णय लेकर फैसला सुनाएंगे.
चक्रधरपुर विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी ने मंगलवार को स्क्रूटनी के दौरान जेएमएम प्रत्याशी सुखराम उरांव को न्यायालय में चल रहे दो मामलो में से एक के दस्तावेज पेश नहीं करने पर नामांकन होल्ड कर दिया था. निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ने सुखराम उरांव को बुधवार तक का समय दिया था. जेएमएम प्रत्याशी सुखराम ने अपने वकील के साथ निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पहुंचकर दस्तावेज जमा कर दिया है और दस्तावेज के संबंध में अपना पक्ष रखा है.