झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासाः पोड़ाहाट जंगल में पुलिस ने ध्वस्त किए नक्सलियों के कैंप, 2 PLFI नक्सली गिरफ्तार

चाईबासा के पोड़ाहाट क्षेत्र में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को पीएलएफआई के कैंप होने की सूचना मिली, जिसे पुलिस जवानों ने ध्वस्त कर दिया. दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.

By

Published : Feb 16, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 7:56 AM IST

Search operation conducted against PLFI in chaibasa
कॉन्सेप्ट इमेज

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना क्षेत्र के मनमार जंगल में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों ने पीएलएफआई के खिलाफ साझा सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान जवानों ने बीहड़ जंगलों में पीएलएफआई के बनाए गए कैंप को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही 2 पीएलएफआई सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पश्चिम सिंहभूम जिले में निरंतर नक्सलियों के खिलाफ सारंडा और पोड़ैयाहाट क्षेत्र में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च अभियान चलाया है. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई उग्रवादी जिदन गुड़िया, शनिचर सुरीन और अजय पूर्ति के दस्ते कैंप कर रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

ये भी पढ़ें-रामराज मंदिर महायज्ञ में भक्तों का उमड़ा सैलाब, दूर-दूर से दर्शन को आ रहे हैं भक्त

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों ने बंदगांव क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस जवानों ने पीएलएफआई के कैंप तक पहुंचकर कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस ने पीएलएफआई के कैंप से कई दैनिक उपयोगी सामग्रियां भी बरामद किए हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान पीएलएफआई के 2 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल पकड़े गए उग्रवादियों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च अभियान के दौरान भाकपा माओवादी संगठन के एक दस्ते के साथ मुठभेड़ और मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली मोछू की पत्नी के घायल होने की सूचना की अफवाह फैली हुई है. जिले के चौक चौराहों पर चर्चा भी हो रही है, हालांकि पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों ने इस बात से इनकार कर दिया है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details