चाईबासाः जिला प्रशासन परिवहन विभाग की ओर से 'रन फॉर सेफ्टी' दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक से शुरू होकर शहर के मुख्य सड़कों के चक्कर लगाते हुए फिर पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचकर समाप्त हुई.
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष ठाकुर मौके पर उपस्थित रहे. वहीं उन्होंने पदाधिकारी समेत चाईबासा नगरवासियों को सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करने की शपथ दिलाई. इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा मानकों का पालन करने से सड़क दुर्घटना और और दुर्घटना से होने वाली मौतों में प्रभावी कमी लाई जा सकती है.
उन्होंने कहा कि खासकर ओवरलोडिंग बंद करें, हेलमेट और जूता पहनकर वाहन चलाए. शराब पीकर वाहन न चलाए 18 वर्ष होने से पूर्व वाहन न चलाएं, तेज वाहन चलाने से बचकर सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों में लगभग 50 प्रतिशत तक कमी लाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में लोगों की भूख शांत कर रहा 'रोटी बैंक', नेक काम में मिल रहा सबका साथ
एसडीपीओ अमर कुमार पांडे ने कहा कि हम सभी लोग ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करें. आज के इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए. सुरक्षा के नियम हेलमेट पहन कर मोटरसाइकिल चलाने एवं अन्य नियमों का पालन करें. तभी सभी लोग सुरक्षित रह सकेंगे. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में लोग समय से पहले ही जीवन त्याग देते हैं. इनमें सड़क दुर्घटना एक महत्वपूर्ण कारण बनता है.