झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: स्कूल की लड़कियों से छेड़खानी करता था प्रिंसिपल, शिकायत के बाद पहुंचा हवालात - Principal arrested for molesting

चाईबासा में छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. स्कूल के प्रिंसिपल पर 7 छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

principal-arrested-for-molesting-student-in-chaibasa
स्कूल में छेड़खानी

By

Published : Jun 19, 2022, 7:26 AM IST

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक स्कूल के प्रिसिंपल पर छेड़खानी का आरोप लगा है. खबर के अनुसार प्रिंसिपल नरेंद्र दत्ता पिछले एक माह से हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के साथ गलत हरकत कर रहा था. इस हरकत से परेशान सात छात्राओं की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढे़ं:- Gang rape in Godda: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार

अश्लील वीडियो दिखाकर करता था छेड़खानी: प्रिंसिपल पर छात्राओं ने जो आरोप लगाए हैं वो बेहद गंभीर है. आरोप के मुताबिक प्रिंसिपल सात छात्राओं में से एक को प्रतिदिन बुलाकर अश्लील वीडियो दिखाता था. उनके कपड़े उतारकर छेड़खानी करता था. अतिरिक्त ट्यूशन पढ़ाने के बहाने गर्मी की छुट्टियों में भी घर नहीं जाने देता था. छात्राओं की कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी.

परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई: पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक छात्रा को उसके परिजन स्कूल से घर ले गए. छात्रा के द्वारा सारी जानकारी मिलने के बाद परिजन गोइलकारा थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. मगर, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. तब इसकी जानकारी स्थानीय पीएलवी सदस्य ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह को दी. एसपी तक मामला पहुंचने के बाद देर रात प्राचार्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज हो सकी.

कोर्ट में पीड़ित छात्राओं का बयान दर्ज: एफआईआर के बाद पीड़ित छात्राओं को चाईबासा कोर्ट बुला कर 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया, जिसमें पीड़ित छात्राओं ने अपनी पूरी आपबीती जज के सामने रखी. कोर्ट में बयान के बाद आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details