झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जिला में नक्सली पोस्टर बरामदगी के बाद पुलिस के कान खड़े, खुलेगी पुलिस चौकी, सीसीटीवी के जद में होगा चाईबासा व चक्रधरपुर शहर

चाईबासा में नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी के बाद पुलिस पूरी तरह चौकस हो गई हैं. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक रोडमैप भी तैयार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पश्चिमी सिंहभूम.

By

Published : Mar 25, 2019, 10:52 PM IST

चाईबासा: उपायुक्त कार्यालय के समक्ष नक्सलियों के द्वारा पोस्टरबाजी किए जाने के बाद जिला पुलिस पूरी तरह चौकस हो गई है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस ने एक रोडमैप तैयार किया है, जिसमें पूरे चाईबासा और चक्रधरपुर शहर को सीसीटीवी की निगरानी में लाने की तैयारी है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पश्चिमी सिंहभूम.

ईटीवी भारत से बात करते हुए चाईबासा पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने बताया कि नक्सलियों के नाम पर असामाजिक तत्वों के द्वारा पोस्टरबाजी कर चुनाव से पहले दहशत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पूरे मामले की समीक्षा कर एक पुलिस चौकी स्थापित करने की बात कही है.

आगे उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले असामाजिक तत्वों के द्वारा दहशत फैलाने की पूरी कोशिश की जा रही है. परंतु जिले में नक्सलियों का कोई वजूद नहीं रह गया है. लोगों को नक्सलियों के खौफ से डरने की जरूरत नहीं है. जिला पुलिस बल उनकी सुरक्षा को लेकर तत्पर है और पूरी तरह से भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए कृत संकल्प है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details