झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नक्सलियों के लेटर पैड के जरिए जेल से छूटे अपराधी मांगते थे लेवी, जाल बिछाकर पुलिस ने दबोचा - झारखंड समाचार

चाईबासा पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने में आरोप में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग कुछ दिन पहले ही जेल से छूटे थे.

गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस

By

Published : Jul 25, 2019, 1:12 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लेवी मांगने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये अपराधी सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से भाकपा माओवादियों के नाम पर लेवी मांगते थे.

देखें पूरी खबर

जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेका कंपनी के मालिक से भाकपा माओवादी संगठन के लेटर पैड पर सड़क निर्माण कार्य के एवज में 5 लाख रुपए की मांग की गई थी. इसके साथ ही 20 जून को संगठन का सदस्य बताते हुए फोन पर ठेकेदार के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को माओवादी संगठन का सदस्य बताते हुए कहा कि आप संगठन से बिना बातचीत कर काम करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मकान तोड़ने पर फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जाम करने पर पुलिस ने भांजी लाठियां

कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा 5 लाख रुपये की मांग की गई थी. रुपये नहीं देने के एवज में बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. जिसके खिलाफ ठेकेदार द्वारा टोंटो थाना में लिखित आवेदन दी गई थी. उक्त सूचना पुलिस को प्राप्त होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान किया. इसके उद्भेदन के क्रम में पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम नाकाहासा में कुछ असामाजिक तत्व के लोगों को आस-पास क्षेत्र में देखा गया है.इसकी सूचना मिलते ही जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम का गठन किया गया. जिसमें जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव और सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बीती रात ग्राम नाकाहासा में छापेमारी की. जहां गांव के ही एक घर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

सुखराम रामताई, जगदीश रूहीदास, सूरज बारी को गिरफ्तार किया. तीनों अभियुक्त ने अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया कि हम तीनों ने मिलकर उक्त लेटर पैड को अवैध वसूली के लिए ठेकेदार को दिए थे. इनकी मंशा थी कि ठेकेदार से मिलने वाले पैसे को लेकर ये आपस मे बांट लेंगे. इन तीनों की मुलाकात जेल में हुई थी और जेल से निकलने के बाद ये बराबर आपस में मिलते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details