चाईबासा: शादीशुदा महिला को भगाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला के पति ने 1 दिसंबर को जगन्नाथपुर थाना में लिखित शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
भाड़े के मकान में रह रहे थे प्रेमी-प्रेमिका
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक और महिला जगन्नाथपुर सिद्धि विनायक रोड़ स्थित एक भाड़े के मकान में रह रहे हैं. मामले के सत्यापन के लिए थाना प्राभारी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया. टीम के ने छापेमारी कर दोनों को बरामद कर लिया है. फिलहाल प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं महिला को मेडिकल टेस्ट के लिए चाईबासा ले जाया गया है.
इसे भी पढे़ं: चाईबासाः पुलिस ने किया दो नक्सलियों को गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
1 दिसंबर को थाना में मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत ढ़िपासाई गांव के रहने वाले सतीश गोप बैंगलोर में रह कर काम करता है. घर में उसकी 27 वर्षीय पत्नि और उसकी 7 वर्षीय बच्ची रहती है. सतीश गोप की पत्नी जेएसएलपीएस की महिला समूह और अन्य बैंकों में खाता खुलवानेका करती थी. बैंक ऑफ इंडिया मे भी इसी तरह खाता खुलवाने के लिए उसका बैंक में रोज का आना जाना था. इसी दौरान बैंक के चतुर्थवर्गिय कर्मचारी देवराज मुखी के साथ उसकी जान पहचान हुई. बातों का सिलसिला जारी हुआ. बातों ही बातों में दोनों का प्यार परवान चढ़ा, जिसके बाद महिला अपनी 7 वर्षीय बच्ची को घर में छोड़ अपने प्रेमी देवराज मुखी के साथ फरार हो गई. इसकी जानकारी जब महिला के पति को हुई तो जगन्नाथपुर थाना में उसकी पत्नी को प्यार के जाल में फंसा कर भगाने के आरोप में मामला 1 दिसंबर को मामला दर्ज कराया गया था.