झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा की सेरेंगसिया घाटी है काफी खतरनाक, पार करने से पहले वन देवी को करना पड़ता है खुश! - पश्चिम सिंहभूम

पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा और जगन्नाथपुर के बीच स्थित सेरेंगसिया घाटी को पार करने से पहले लोग वहां पर एक जगह हरे पत्ते चढ़ाते है. लोगों की ऐसी मान्यता है कि पत्ते चढ़ाने से वन देवी खुश होती हैं और उनकी यात्रा सुखद होती है.

चाईबासा की सेरेंगसिया घाटी

By

Published : Aug 16, 2019, 1:28 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा और जगन्नाथपुर के बीच स्थित सेरेंगसिया घाटी को पार करने से पहले वाहन चालक एक निश्चित जगह पर कुछ हरे पत्ते चढ़ाते हैं. लोगों की मान्यता है कि इससे उनका सफर आसान हो जाता है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

यह परंपरा काफी लंबे अरसे से पूर्वजों के समय से चली आ रही है. सेरेंगसिया घाटी काफी घुमावदार है. जिसमें गाड़ी चलाने में काफी कठिनाई होती है. वाहन चालक अगर थोड़ा सा भी ध्यान भटका दे, तो वो एक बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं.

इस घाटी के बारे में आसपास के लोगों द्वारा कई कहानियां कही जाती है. लोग बताते हैं कि अंग्रेजों ने इस जगह पर कब्जा करने की काफी कोशिश की. उस दौरान यहां के लोगों ने अंग्रेजों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके साथ ही कई ग्रामीण भी शहीद भी हुए थे, जिनकी याद में सेरेंगसिया में शहीद स्थली का भी निर्माण कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details